BURNING NEWS ✍️ RAJESH SHARMA
पिछले लंबे समय से जालंधर में अपनी सेवाएं दे रहे डीसीपी बलकार सिंह ने अपने रिटायरमेंट से 1 दिन पहले पत्रकारों का बीते दिन ही हुए कांग्रेसी पार्षद मनदीप जससल के साथ विवाद को सुलझा दिया है।
जालंधर डीसी आफिस के “पार्किंग फीस विवाद” का पटाक्षेप, पुलिस मध्यस्थता से ठेकेदार-पार्षद-पत्रकारों ने मतभेद भुला किया राजीनामा
पुलिस अपनी मध्यस्थता नीति से एक बार फिर बेहद पेचीदा मामले का सम्मानजनक पटाक्षेप करवाने में सफल रही। शुक्रवार को डीसी आफिस के पार्किंग फीस विवाद के हिंसक होने के 36 घंटे बाद जहाँ पुलिस के कुछ ही पलों में पार्षद-ठेकेदार के मध्य बना 36 का आंकड़ा मिटा दिया, वहीं साथ ही घटना में पक्ष बने पत्रकारों को शांत करके राजीनामा के लिए मनाकर एक बार फिर शहर में शांति का माहौल कायम कर लिया।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के आग्रह पर डीसीपी (कानून व्यवस्था) बलकार सिंह के आफिस में आज देर शाम हुई तीनों पक्षों की शांतिवार्ता में शहर के मुअज्जिज लोग शामिल हुए और सभी ने शांति प्रस्ताव को स्वीकार करके मामले को निपटाने पर हामी भरी।
शांतिवार्ता में पत्रकारों की संस्था PEMA के प्रमुख सुरिंदर पाल, वरिष्ठ उपप्रधान राजेश कपिल, उपप्रधान संदीप साही, वरिष्ठ चेंनल पत्रकार परमजीत सिंह रंगपुरी, रवि गिल,कीर्ति गिल, ठेकेदार हरप्रीत सिंह काहलों, पार्षद मनदीप जस्सल, जस्सी तलहन, नन्हा, अजय खोसला सभी अपने अन्य समर्थकों सहित शामिल हुए। जस्सी तल्हण की तरफ से जहां मामला सुलझाने के लिए प्रशासन के साथ पूरा तालमेल बनाया गया वहीं प्रशासन की तरफ से भी मामले को निपटाने के लिये साकारत्मक भूमिका अदा की गयी।
शांतिवार्ता के दौरान सभी ने बीते समय में आपस मे पनपी गलत फहमी, कहा-सुनी और मारा-मारी को भूलकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया और भविष्य में बीते समय की घटना को लेकर किसी से कोई रंजिश न रखने और एक-दूसरे के सम्मान का पूरा ध्यान रखने पर भी आश्वस्त किया गया।
अतः में डीसीपी बलकार सिंह ने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के शांति प्रस्ताव को स्वीकार करके राजीनामा करने पर सभी का आभार प्रकट किया और पूरे मामले में हर कदम पर बेहद संजीदगी बरतने पर ACP सेंट्रल हरसिमरत सिंह चेत्रा की तारीफ भी की। इस मौके पर ADCP हरविंदर सिंह डली, ACP बलविंदर इक़बाल सिंह काहलों, मनवीर सभ्रवाल, हरीश शर्मा, अमृतपाल जंगी, सुनील चावला आदि मौजूद थे।