BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
करोना काल के बाद अब भारत में दो वैक्सिंन को ईजाद किया है जिसमें कोविडशील्ड और दूसरी कोवैक्सीन है और जल्द ही यह वैक्सीन पूरे भारत के लोगों को दी जाएगी ।
सबसे पहले यह वैक्सीन कोरोना वैरीयस को दी जाएगी उसके बाद यह वैक्सीन आम लोगों को समर्पित की जाएगी । पंजाब के जालंधर मे भी बाद दोपहर
16490 वैक्सिंन पहुँच चुकी है |
भारत कोरोना जैसी बीमारी से निपटने के लिए दो वैक्सीन का इजाद किया है जो जल्द ही पूरे देश के लोगों को दी जाएगी और कोरोना जैसी बीमारी से निजात पाया जाएगा । जालंधर के सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि
बाद दोपहर 16490 वैक्सिंन जालंधर पहुँच चुकी है और इनके लिए जालंधर शहर मे 16 व आस पास 13 केंदर बनाए जाएंगे
उनके मुताबिक इसमें से 14800 के करीब वैक्सीन पहले सरकारी मुलाजिमों को दी जाएगी | उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन को सभी लोगों को मुफ्त में लगाया जाएगा और उन्होंने लोगों से अपील की है कि हर किसी को इसका लाभ उठाना चाहिए ।