BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
चंडीगढ़ में सरकार की बड़ी जिम्मेदारियां निभाने वाले मलविंदर सिंह को पंजाब सरकार ने एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी। पंजाब के जालंधर में कई गांव में आई बाढ़ के दौरान बड़ी जिम्मेदारियां निभाने के बाद अब सरकार ने उन्हें एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जो जालंधर वासियों के लिए भी गर्व की बात है।
विधानसभा चुनाव से पहले जनता तक सरकारी योजनाओं की जानकारी और प्रभावशाली तरीके से पहुंचाने के लिए पंजाब के सूचना व जन-संपर्क विभाग ने एक बार फिर से बड़ा कदम उठाया है, जिसके तहत डिपार्टमेंट के फायरब्रांड ऑफिसर डिप्टी डायरेक्टर मनविंदर सिंह को मीडिया हब कहे जाने वाले जालंधर की कमान सौंपी गई है। विभाग की तरफ से जारी निर्देशों के तहत मनविंदर सिंह को जालंधर व फिरोजपुर डिवीजन के तहत आने वाले जिलों की कमान सौंपी गई है। इन दोनों डिवीजनों में दोआबा, माझा के अलावा मालवा का भी एक बड़ा हिस्सा आता है। डिप्टी डायरेक्टर मनविंदर सिंह अब सप्ताह में दो दिन सोमवार व मंगलवार को फील्ड में रहकर इन जिलों में सूचना व लोक संपर्क कार्यालयों की कार्रवाई की समीक्षा करेंगे और सरकार को जरूरी फीडबैक देंगे। इसके अलावा सरकारी योजनाओं व सरकार की तरफ से किए जाने वाले आयोजनों की सीधे तौर पर निगरानी करके उन्हें और प्रभावशाली बनाने की भूमिका निभाएंगे।
सरकार की तरफ से ये कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब इलेक्शन ईयर 2021 शुरू होने वाला है। मनविंदर सिंह बतौर जिला जन-संपर्क अधिकारी जालंधर में बेहतरीन सेवाएं निभा चुके हैं। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व में उनकी भूमिका सुर्खियों में रही हैं। इसके अलावा जालंधर में कोरोना वायरस को लेकर सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों व दो साल पहले आई बाढ़ के दौरान सरकार की तरफ से किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचाने में भी वह सफल रहे हैं। इसके बाद वह पदोन्नत होकर डिप्टी डायरेक्टर बन गए थे। अब एक बार फिर से उन्हें फील्ड में उतारा गया है ताकि विधानसभा चुनाव से पहले इन सभी जिलों में सरकारी योजनाओं, सरकार की तरफ से किए गए कार्यों और सरकार की तरफ से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का क्रियान्वयन प्रभावशाली तरीके से किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि वह चंडीगढ़ में बतौर डिप्टी डायरेक्टर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, आरटीआई समेत कई महत्वपूर्ण ब्रांचों की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।