BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
कुछ दिन पहले होशियारपुर चंडीगढ़ हाईवे पर कार में जिंदा जले वकील और उसकी असिस्टेंट के कत्ल की गुत्थी को होशियारपुर पुलिस ने कुछ ही दिनों में सुलझा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है कुछ दिन पहले कार में जिंदा जले वकील भगवंत किशोर गुप्ता वह उनकी सहायक गीतू खुल्लर उर्फ सीमा खुल्लर कार में जिंदा जल गए थे।
जो मामला पहले देखने में ऐसा लग रहा था कि कार एक पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लगी है और बाद में महिला के पति को इस केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया तो वह पुलिस के कई बार बुलाने पर नहीं आया जिससे मामला शक पकड़ता गया। एसएसपी होशियारपुर नवजोत सिंह माहल ने बताया कि कुछ दिन पहले कार में जिंदा जले वकील और उनकी सहायक गीता खुल्लर की मौत के बाद उसके पति को जांच में बुलाया गया था। पर वह नहीं आया तो इस मामले की जांच रविंदर पाल सिंह संधू एसपी होशियारपुर को सौंपी गई। जिन्होंने मामले की गहराई से जांच की तो पता चला कि वकील के साथ मरी महिला कि अपने पति के साथ काफी समय से व्यवस्था जिसके बाद उन्होंने शक के दायरे में लिए महिला के पति अशीष कुशवाहा निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल निवासी नोएडा को छापेमारी कर गिरफ्तार किया तो पूछताछ में महिला के पति ने अपनी पत्नी गीता खुल्लर और वकील भगवंत किशोर गुप्ता की हत्या की बात कबूल कर ली। अशीष कुशवाहा ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या अपने दोस्त सुनील कुमार, कपिल कुमार के साथ मिलकर की। अशीष कुशवाहा ने बताया कि उसने करीब 1 साल पहले ही गीता के साथ शादी की थी जो शादी के बाद उसका गीता के साथ विवाद रहता था। जो हर बार विवाद को सुलझाने के लिए वकील किशोर गुप्ता उनका राजीनामा करवाने आ जाता था। जो किशोर गुप्ता की अपनी पत्नी और अपनी लड़ाई के बीच दखलअंदाजी इसे पसंद नहीं थी जो उसने गुस्से में आकर किशोर गुप्ता को अपने घर बुलाया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले उन्हें जहरीली चीज खिलाकर मार दिया ओर बाद में पकड़े ना जाने के डर से कार में बिठाकर दोनों को होशियारपुर चंडीगढ़ हाईवे पर ले जाकर कार को आग लगा दी। जिससे मामला एक्सीडेंट का लगे पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर दिया है।