मेरे राजनीतिक कैरियर का किया कत्ल केपी पार्टी के साथ हूं पर कातिलों को नहीं बख़्शूँगा जालंधर (राजेश शर्मा): चौधरी संतोख सिंह को लोकसभा जालंधर से उम्मीदवार की टिकट मिलने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह केपी ने बगावत शुरू कर दी है केपी ने सीधे तौर पर बोल दिया है कि उनके राजनीतिक कैरियर का कत्ल किया गया है तथा जिन लोगों ने उनके राजनीतिक कैरियर का कत्ल किया है उन्हें कभी नहीं बख्शेंगे। के.पी के इस बयान के बाद जालंधर की राजनीति में भूचाल आ गया वहीं संतोख सिंह चौधरी की मुश्किलें और बढ़ गई है चौधरी संतोख को टिकट मिलने से पहले वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू टिकट की दावेदारी जता रहे थे पर संतोख सिंह चौधरी को टिकट मिलने पर जहां रिंकू की नाराजगी पार्टी के प्रति साफ नजर आ रही है वहीं केपी के राजनीति कैरियर कत्ल करने के बयान के बाद चौधरी संतोख सिंह की बहती नईया डूबती नजर आ रही है। वहीं चौधरी के स्वागत के लिए सुशील रिंकू का ना जाना भी चौधरी के लिए बुरे संकेत है
Related Posts
ड्रग केस में भगौड़ा चल रहे पंजाब पुलिस के AIG राजजीत को लेकर अदालत ने सुनाया फ़ैसला
BURNING NEWS RAJESH SHARMA सुप्रीम कोर्ट ने ड्रग रैकेट मामले में बर्खास्त AIG राजजीत हुंदल को अंतरिम जमानत दे दी…
अब नकोदर हाईवे पर धरना,सिक्ख समुदाय के लोगों पर पर्चा दर्ज करने की माँग
BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma पंजाबी सिंगर गुरदास मान पर धार्मिक भावनाओं को आहात करने का मामला दर्ज होने के बाद अब…
अजीत अख़बार की सीनियर एक्ज़ीक्यूटिव गुरजौत कौर को GNDU के बाद पंजाब की बढ़ी संस्था में मिली ज़िम्मेदारी
BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma अजीत प्रकाशन समूह(अख़बार) की सीनियर एक्ज़ीक्यूटिव गुरजौत कौर को पंजाब की बढ़ी संस्था पुष्पा गुजराल साइंस सिटी…