BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
जालंधर के बी एस एफ कलोनी में रेड करके सी आई इंचार्ज हरमिनदर सिंह द्वारा जिस बुककी को गिरफ़्तार किया गया था उसके पास से बरामद राशि 1 करोड़ 23 लाख भी पुलिस ने क्लीयर कर दी है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुललर ने प्रेस को जानकारी देते बताया कि सौरव कुमार (39) को उसके घर से क़ाबू किया जिसके पास से पुलिस ने 1 :23 करोड़ भी बरामद किए। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उक्त बुककी के घर से 2 मोबाईल फ़ोन ओर एक लैपटॉप बरामद किया गया है।
पुलिस मे आरोपी के मोबाईल फ़ोन ओर लैपटॉप जाँच के लिए साइबर सेल को दे दिए है। जिसमें जितने भी नाम सामने आएँगे सबको जाँत में शामिल किया जाएगा। जिसमें जो भी दोषी सामने आया तो उस पर क़ानूनी शिकंजा कसा जाएगा। वही पुलिस ने आरोपी से बरामद करोड़ से ज़्यादा रूपए की राशि को इंकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया है। पुलिस पूछताछ में सौरव वर्मा उर्फ़ नोनी ने शहर के कुछ एेसे बुकीज के नाम बताए है जिनसे वो मैचों पर सट्टा लगवाता था। शहर में एक बुकी गणेश जिसने जालंधर हाईट्स में बुकीज का फ़्लैट ख़रीदा था का नाम सामने आ रहा है। जिनहोने नोनी को जीत की करोड़ों की राशि दी थी। वही शहर का एक नामी बुकी जो पहले दवाइयाँ बेचता था का नाम भी सामने आया है। नोनी की काल डिटेल नें ये सब ख़ुलासे होंगे।