जालंधर (राजेश): शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए व ड्यूटी के दौरान नाकों पर लापरवाही बरतने वाले ट्रैफिक मुलाजिमों पर पुलिस कमिश्नर ने शिकंजा कस दिया है। नाके के दौरान कोताही बरतने पर उच्च अधिकारियों के ध्यान में कोताही बरतने वाले मुलाजिमों की जानकारी के लिए पुलिस कमिश्नर ने आज एक व्हाट्सएप नंबर लॉन्च किया है अब आम लोग पुलिस को ड्यूटी के दौरान कोताही बरतते देखेंगे तो उसके लिए वह पुलिस द्वारा जारी किए व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत भेज सकते हैं। इतना ही नहीं शहर में कहीं भी ट्रैफिक व्यवस्था सही नहीं चल रही या कहीं बड़ा जाम लगा है तो उसके लिए पुलिस को व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत भेज सकते हैं। साथ ही लोग अपने सुझाव भी इस नंबर पर भेज सकते हैं। पुलिस कमिश्नर ने आज ट्रेफिक मैनेजमेंट को सही ढंग से चलाने के लिए व्हाट्सएप नंबर (6239510169) लॉन्च किया है जिससे अब आम लोगों को बी बड़ी राहत मिलेगी वहीं पुलिस कमिश्नर ने लोगों से यह भी अपील की है कि इस व्हाट्सएप नंबर को लोगों की भलाई के लिए ही जारी किया गया है इस नंबर पर झूठी शिकायत ना की जाए
Related Posts
ईश्वर कलोनी के युवक का 120 फ़ुटी रोड पर कतल,कार में मिली लाश
BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma ईश्वर कलोनी के रहने वाले युवक की लाश 120 फूटी रोड पर ख़ून से लथपथ मिली है।…
जालंधर में नक़ली शादी करवाने वाले आफिस में रेड,कैनेडा बैठा लुटेरा दो गिरफ़्तार
BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA जालंधर में लोगों को शादी का झाँसा देकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, देश विदेश…
टिक-टाँक पर वीडियो बनाता रहा हाईवे पर पनबस का ड्राईवर ओर फिर
BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma टिक टाँक का जुनून लोगों के इतना सिर चढ़कर बोल रहा है कि उन्हें वीडियो…