BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
लोगो को विदेश में भेजने के लिए एमबेसी को पंजाब एंड सिंध बैंक की नकली एफ डी देकर वीजे लगवाने की एवज़ में जालंधर के ठगो ने मोटा खेल खेला है। इस खेल में जालंधर कुंज के रहने वाले शातिर ठग जैन का नाम सामने आया है। जिसने अमृतसर में टरैवल एजेंटों से मिलकर लाखों रूपए ठगी कर ली। इसका भांडा तब फूटा जब पंजाब एंड सिंध बैंक को बैंकों की नकली एफ डी के बारे में पता चला तो बैंक ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी।
शिकायत बाद में ए सी पी क्राइम कमलजीत सिंह के पास पहुँची जो शिकायत के बाद अमृतसर में पुलिस ने टरैवल एजेंट के पास दस्तक दी। जिसके बाद अब जालंधर के ठग जैन निवासी जालंधर कुंज अंडर ग्राउंड हो गया है। पंजाब एंड सिंध बैंक में किसी की कोई एफ डी नही थी पर डुप्लीकेट एफ डी बनाकर लोगो के वीज़ा लगवाए गए। बैंक को भनक लगी को बैंक ने तुरन्त शिकायत दी। बैंक के कुछ कर्मी भी इसमें इनवोलव बोल सकते है। जिसके बारे में पुलिस जाँच करवा रही है। पुलिस जाँच में अमृतसर के एजेंट की गिरेबान तक पहुँच चुकी है। जिसके आधार पर पुलिस अमृतसर के बलराज ओर जालंधर के ठग जैन की गिरेबान तक पहुँचने वाली है। जेल दोनों ही भूमिगत बोल चुके है।