BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
पूर्व फ़ोटोग्राफ़र राजेंद्र राजू को जालंधर पुलिस के खिलाफ बोलना व हाईकोर्ट जाना महँगा पड रहा है। राजेन्द्र राजू ने ए सी पी वेस्ट के खिलाफ वीडियो में उसे परेशान करने व झूठे मामले में फँसाने के आरोंप लगाए थे कि पुलिस उसे बिना वजह परेशान कर रही है।
जिसके बाद राजू हाईकोर्ट की शरण में पुलिस के खिलाफ क्या गए कि अब जालंधर पुलिस वेस्ट पुलिस उसके घर लगातार छापेमारी कर रही है। राजू ने आरोप लगाया कि वेस्ट पुलिस उसे झूठे मुक़दमे में एक शराब कारोबारी रेल कहने पर फँसाना चाहती है
थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने मधुबन कॉलोनी में आज फिर रेड की इस दौरान पुलिस को कुछ भी नहीं मिला। पुलिस पहले भी कई बार रेड कर चुकी है लेकिन पुलिस को कुछ भी नहीं मिला पूर्व प्रेस फोटोग्राफर रजिंदर राजू ने आरोप लगाते हुए कहा कि देहाती ठेकेदार उसके साथ रंजिश के चलते हैं पुलिस पर दबाव बना रहा है कि उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उसे जेल भेजा जाए। राजू ने कैप्टन सीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें इंसाफ दिया जाए उसने जालंधर वेस्ट पुलिस के खिलाफ अदालत में एक अर्जी भी दाखिल की है कि एक शराब ठेकेदार के कहने पर पुलिस उसके खिलाफ नशीला पाउडर या फिर और कोई मामला दर्ज ना करें। इसलिए वह रंजिश के चलते उसके घर में बार-बार पुलिस रेड करवा रहा है। राजू ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी थाना बस्ती बावा खेल में उसके खिलाफ एफ आई आर नंबर 95 मामला दर्ज करवाया था माननीय अदालत ने उसे इस मामले में बरी कर दिया है।
उसकी प्रशासन और सरकार से गुहार है कि उसके खिलाफ कोई गलत कार्रवाई ना की जाए उसे और उसके परिवार को शराब ठेकेदार से खतरा है बार-बार उसके घर में पुलिस रेड हो रही है। जिस कारण उसे और उसके परिवार को मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है उस की गुहार है कि इस तरफ ध्यान दिया जाए ठेकेदार अपनी मैनेजमेंट और प्रशासन को उनके खिलाफ गलत तरीके से गुमराह कर रहा है।