BURNING NEWS ✍️Rajesh sharma
2018 की अपेक्षा 2019 में महिलाएँ जालंधर में ज़्यादा सुरक्षित रही। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुललर के जालंधर में 2019 में जालंधर में महिलाओं के साथ झपटमारी लूट जैसी घटनाओं में भारी कमी आई है। पिछले साल जहाँ महिलाओं के साथ 312 लूटपाट की वारदातें हुई जो इस साल इसमें भारी गिरावट आई है। इस साल लूट की मात्र 118 वारदातें हुई जिनमें सभी 142 आरोपी पुलिस मेल गिरफ़्तार करके इनसे 16.28 लाख रूपए लूट कोल बरामद किए।
भगौडे हुए गिरफ़्तार -693
नशे के मामले में 1.11 करोड़ की प्रापरटी की ज़ब्त
नशे के मामले में 321 व्यक्ति किए क़ाबू
9:5 किलो हीरोईन की बरामद
24 किलो अफ़ीम
,825 ग्राम नशीला पाउडर,
619 किलो चूरा पोस्ट , 150 गराम समैक,
17 किलो गाँजा,
एक किलो चरस, 9337 कैप्सूल
1730 इंजेक्शन ,
वही पुलिस ने 16 नाजायज़ पिस्तौल,3 रिवाल्वर , 5 देसी कटटे, बरामद करने में सफलता हासिल की।