BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
दिल्ली के रानी झांडी रोड स्थित अनाज मंडी में लगने की वजह से कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कई लोगों को लोक नायक अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि अभी भी कई लोग फंसे हो सकते हैं.फ़ायर ब्रिगेड की करीब 15 गाड़ियां अभी मौके पर मौजूद हैं साथ ही अभी भी 10-12 गाड़ियों को बुलाया जा सकता है। फ़ैक्टरी रिहाईशी इलाके में नाजायज़ चल रही थी जो की भीड़ भरे इलाके में थी।
लोकनायक अस्पताल के डॉक्टर किशोर कुमार ने कहा है कि अभी तक करीब 35 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा, ”हमारी टीम घायलों का उपचार कर रही है.”
दिल्ली दमकल विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया है कि उनकी टीम ने अभी तक 50 से अधिक लोगों को बचाया है।