BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
गाय की देखभाल के लिए आम लोगो से लिए जा रहे टैक्स के बावजूद सड़कों पर भूख से तड़प रही गायों को पकड़ आज नगर निगम। आफिस में लोग गायों को पकड़कर बाँध गए। गायों की सड़कों पर बढ़ती तादाद को देखते हुए सरबत फाउंडेशन की तरफ से जालंधर मुंसिपल कारपोरेशन के दफ्तर के बाहर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें सरबद फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा शहर से आवारा पशुओं को पकड़कर नगर निगम के दफ्तर के आगे धरना प्रदर्शन शुरू किया
सरबत फाउंडेशन के सदस्य सर्वजीत सिंह ने कहा कि सडको पर घूम रही गायों से सड़क हादसे बहुत हो रहे हैं। रोज़ाना कोई ना कोई युवक इन हादसों की बलि चढ़ा रहा है जिस कारण नगर निगम में लाए हैं और निगम कमिश्नर को एक मांग पत्र सौंपा है जिसमें मांग की गई है कि आवारा पशुओं की समस्या जल्द से जल्द की जाए ताकि आने वाले समय में लोगों को आवारा पशुओं से निजात मिल सके सभी ने कहा कि अगर निगम इस पर कार्रवाई नहीं करता तो वह अपना संघर्ष तेज करेंगे क्योंकि निगम कर के रूप में जनता से पैसे वसूल रहा है पर गाय सड़कों पर वैसे ही घूम रही है