टरैवल एजेंट विनय हैरी के नाम से जलते थे तो दे दी झूठी शिकायत,टरैवल एजेंट एकोस एसोसिएशन के प्रधान हरदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

जालंधर के बढ़े व नामी टरैवल एजेंट विनय हैरी के खिलाफ डी जी पी पंजाब को ठगी की झूठी शिकायत देने वाले जालंधर टरैवल एजेंटों की संस्था अकोस के प्रधान हरदीप सिंह पर पुलिस ने झूठी शिकायत दर्ज करवाने का मामला दर्ज किया है। जालंधर में कुछ टरैवल एजेंटों ने मिलकर एकोस नाम से संस्था बनाई थी जिसमें हरदीप सिंह निवासी अमन नगर को प्रधान बनाया गया था जो विनय हैरी टरैवल एजेंटों की संस्था एकोस के सदस्य नही थे जो हरदीप ने शिकायत में कहा था कि विनय हैरी लोगो को गुमराह करके ठगी कर रहे है जो पु्लस कमिश्नर जालंधर ने जाँच की को आरोप झूठे पाए गए। जिसके बाद हरदीप सिंह के खिलाफ धारा 182 के तहत मामला दर्ज किया गया। वही विनय हैरी मेन बताया कि वो किसी से कभी एडवांस में पैसे नही लेते। हरदीप सिंह उनकी छवि ख़राब करना चाहता था।