20 लाख सुपारी लेकर करना था क़त्ल,देहात पुलिस ने पहले ही पकड़ लिए क़ातिल

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

20 लाख की सुपारी लेकर युवक का क़त्ल करने वाले क़ातिलों को पकड़कर देहात पुलिस ने एक घर की ख़ुशियाँ लौटाई है। युवक को गोली मारकर क़त्ल करने की योजना थी जो क़त्ल की योजना पहले फ़ेल हो चुकी थी पर दोबारा से युवक सुपारी किललरो के निशाने पर था। पर पुलिस ने पहले ही एडवांस में पाँच लाख रूपए क़त्ल की सुपारी के लेने वाले तीन युवको को क़ाबू कर लिया है।

एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि एस.पी हैंड क्वार्टर रविनदर पाल सिंह संधू के निर्देशों पर थाना करतारपुर और सीआईए देहाती की पुलिस ने नाकाबंदी दौरान दयालपुर कोऑपरेटिव सोसायटी के कैशियर से साढे तीन लाख रुपए लूटने वाले लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके पास से ₹3,24,500 की नकदी बरामद की है और इसके साथ ही कैश वैन लूटने और 307 के मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक 12 बोर की पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि 23 सितंबर दोपहर 12:30/1:00 बजे के करीब दयालपुर कोऑपरेटिव सोसायटी का कैशियर प्रदीप कुमार अपने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैंक से सोसायटी के 3.50 लाख रुपए निकलवाकर दयालपुर की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह करतारपुर के ऋषि नगर के पास पहुंचा तो पीछे से मोटरसाइकिल पर आए एक युवक ने प्रदीप कुमार को धक्का देकर गिरा दिया और पैसों का बैग छीनकर फरार हो गया। जिसकी शिकायत थाना करतारपुर की पुलिस को दी गई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी कि 29 सितंबर शाम 6:30 बजे थाना करतारपुर के प्रभारी राजीव कुमार और सीआईए जालंधर के प्रभारी इंस्पेक्टर शिवकुमार साथी कर्मचारियों के साथ जीटी रोड करतारपुर पर मौजूद थे और नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी दयालपुर की तरफ से एक प्लैटिना मोटरसाइकिल पर सवार युवक आया जो पुलिस पार्टी को देख घबरा गया और वापिस मुड़ने लगा। पुलिस पार्टी ने तुरंत ही उस युवक को काबू कर लिया और उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुखविंदर सिंह उर्फ निम्मा पुत्र बूटा सिंह निवासी हमीरा जिला कपूरथला बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से ₹24,500 बरामद हुए। जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसी ने कोऑपरेटिव सोसायटी दयालपुर के कैशियर के पास है साडे 3.50 लाख की नकदी छीनी थी। बाकी के तीन लाख रुपए आरोपी ने अपने घर की रसोई में छुपाए हुए थे जो पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसका रिश्तेदार जसकरण सिंह उर्फ बाऊ पुत्र बलविंदर सिंह निवासी बड्डा बाला जिला गुरदासपुर व उसके साथी रंजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी लखन खोलें जिला कपूरथला के पास एक 12 बोर की पिस्तौल व कारतूस भी है। आरोपी जसकरण सिंह ने अपने साथी रंजीत सिंह के साथ दलजीत सिंह उर्फ डॉन निवासी नडाला जिला कपूरथला को मारने के लिए कुलविंदर सिंह से बीस लाख रुपये की सुपारी ली थी। जिससे 5 लाख रुपये एडवांस लेकर साल 2018 में रात 8:10 पर इन्होंने देसी पिस्तौल से दलजीत सिंह पर गोली चला दी थी। जिसके बाद आरोपियों पर थाना सुभानपुर में 307 और असला एक्ट का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद रंजीत सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव मानक राय के नजदीक एचडीएफसी बैंक की कैश वैन लूट ली थी। जिसमें एक करोड़ 18 लाख 50 हज़ार रुपये थे। इस मामले में आरोपियों पर थाना भोगपुर में मामला दर्ज हुआ था और सुखविंदर सिंह के पास से 36 लाख की राशि बरामद भी हुई थी। जिसमें आरोपी को 1 साल की सजा हुई थी। गिरफ्तार आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ निम्मा की निशानदेही पर पुलिस ने 29 सितंबर 7:45 पर रंजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह के घर से उसे काबू कर एक 12 बोर की पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। आरोपी पर पुलिस ने असला एक्ट का मामला भी दर्ज कर लिया। जिसके बाद रात 9:00 बजे अड्डा हमीरा से आरोपी जसकरण सिंह उर्फ बाउ को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस आरोपियों से आगे पूछताछ कर रही