नक़ली ज़मानत देकर लोगो को जेल जाने से बचाते थे,चढ़े पुलिस के हत्थे

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

अपराधियों से मिलकर उनकी जाली दस्तावेज तैयार कर जमानतें देने वाले गैंग को जालंधर पु्लिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुललर ने क़ाबू  किया है।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 25 सितंबर को थाना बारादरी के एएसआई रविंदर सिंह साथी कर्मचारियों के साथ होटल प्रेसिडेंट चौक में मौजूद थे। तभी उन्हें किसी गुप्तचर ने सूचना दी कि लोगों की जाली जमानत देने वाले गिरोह के सदस्य इस समय कचहरी चौक में खड़े हैं और किसी की जाली जमानत देने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने कार्रवाई करते हुए विनीत कुमार पुत्र प्यारा लाल निवासी चनन्न नगर मॉडल हाउस जालंधर, जीवन कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी भट्टी घाग झंडू सिंगा जालंधर, सुखपाल सिंह पुत्र बिशन सिंह निवासी पिंड फतेहपुर झबाल रोड अमृतसर, विशाल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी हकीमा गेट अमृतसर और अमरजीत सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी अलीवाल जट्टा जिला गुरदासपुर को जाली दस्तावेजों सहित काबू कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस को जाली आधार कार्ड, प्रॉपर्टी वेरीफिकेशन करवाने वाले फार्म, पटवारी, कानूनगो और तहसीलदार की मोहरे व जाली हस्ताक्षर किए हुए कागजात बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनका एक और साथी मनोज कुमार उर्फ मनु पुत्र मक्खन सिंह निवासी पवन नगर अमृतसर इस गिरोह में शामिल है। जिसे पुलिस ने आज 26 सितंबर को गिरफ्तार कर कंप्यूटर व कलर्ड प्रिंटर बरामद किया है। जिसके द्वारा आरोपी जाली दस्तावेज तैयार करते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक साथी जाली जमानत देने के लिए 10 से 15 हज़ार रुपये में सौदा तय करता था। जिसके बाद वह जमानत देकर रुपए आपस में बांट लेते थे। प्रत्येक जमानती को 1000 से ₹2000 तक की राशि मिलती थी। पुलिस आरोपियों से आगे पूछताछ कर रही है।