BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
पंजाब हिमाचल दिल्ली में लगातार बरसात के बाद आई बाढ़ के कारण जालंधर में करीब 85 गांव पानी में ढूब गए। जिसके बाद परशासन ने हैलीकाप्टरों की मदद से लोगों तक खाने पीने का सामान पहुंचाया पर लोगों का आरोप कि परशासन ने उन्हें घटिया खाना भेजा जिसे खाकर वो लोग बीमार पड़ सकते है। हालाकि जालंधर के पऱशासन के दारा बढ़िया कवालिटी का सामान पैक करवाकर लोगो को मुहैया करवाया गया है वही कई इलाको में लोगों ने लंगर तक का इंतजाम भी किया है। वही डी.सी जालंधर वरिनदर शर्मा ने बताया कि जालंधऱ के गावों में लोगों की सेहत का खास ध्हैयान रखकर हैलीकाप्टर की मदद से बढिया कवालिटी का सामान भेजा गया है। ओर ये वीडि़यों का जालंधर से कोई लेन देन नही।