बारिश का क़हर-जालंधर में गिरे 2 मकान,खंबे टूटे आया करंट मची अफ़रा तफ़री

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma 

जालंधर में बारिश इस कदर क़हर भरपा रही है कि अब लोगो की जान जाने में कोई कमी नही रह रही। भगवान के भरोसे लोगो की जान बच रही है। पुरानी बनी कुछ बिल्डिंगें अब गिरनी शुरू हो चुकी है लगातार बारिश के कारण सुबह तड़के मिठापुर रोड में मकान का सेंटर गिरा तो वही जालंधर के मशहूर ज्योतिष बिटटू पंडित के सामने वाला मकान जो कि मिठा बाज़ार में थी अचानक गिर गई। बताया जा रहा है हादसे में बिटटू पंडित बाल बाल बचे। सुबह तड़के मकान गिरने के कारण राहगीर नही थे नही तो कई जाने चली जानी थी मकान गिरने से बिजली का खंबा टूट गया जिसमें की घरों में करंट तक आ गया। हादसे के बाद इलाक़े में अफ़रा तफ़री मच गई।