BURNING NEWS Rajesh Sharma
पनसप के चेयमैन बनने पर सर्किट हाउस में हुए कार्यकरम में जहा तेजिनद्र बिट्टू के सवागत के लिए भारी मात्रा में कांग्रेसी वर्कर पहुंचे थे वही पुलिस प्रशासन के द्रारा सुरक्षा के पुखता इंतजाम ना करने का खामियाजा डिप्टी मेयर के गनमैन को भुगतना पड़ा। जैसे ही बिट्टू सर्किट हाउस के अन्दर आएं तो कांग्रेसी वर्कर तो वहां पहुंचे ही थे पर वहां कई बाहर से अपराधिक किस्म के लोग भी बिना किसी चैकिंग के अन्दर घुसते आएं। सर्किट हाउस मे एकाएक एेसी भीड़ जुटी कि सुरक्षा में तैनात गनमैन वी.आई.पी को धक्का मुक्की से बचाते रहे पर जालंधर पुलिस की सर्किट हाउस में सुरक्षा वयवस्था के पुखता इंतजाम ना करने का खामियाजा जालंधऱ के डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी के गनमैन को भुगतना पड़ा। भीड़ में कोई बाहर से अन्दर आया अपराधिक व्यकित ए.एस.आई की पिस्तौल चुरा ले गया तो वही कई कांग्रेसी नेताओों की जेबें खाली कर गया। एेसे में तेजनिदर बिट्टू के कार्यकरम में जालंधर पुलिस के द्रारा सुरक्षा ना लगाना भी सवालो के घेरे में आ गया।