जालंधर में पार्षद के चुनाव लड़ने वाली महिला के पति पर FIR

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

नगर निगम चुनाव के बाद पुलिस ने पार्षद की टिकट पर चुनाव लड़ने वाली महिला के पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  जालंधर  के नकोदर  के वार्ड-1 से अकाली दल (Akali Dal) की टिकट पर पार्षद चुनी गई महिला के पति अमरजीत सिंह के खिलाफ नकोदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
महिला पार्षद के पति पर एक व्यक्ति की जगह पर कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप है। उक्त शिकायत जालंधर ग्रामीण पुलिस के नकोदर थाने में दी गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अमरजीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

दुकान पर कब्जे की कोशिश

जालंधर के नकोदर कस्बे के मोहल्ला टंडन में रहने वाले सुनील कुमार ने कहा कि नकोदर के दखनी अड्डा में उनकी कंप्यूटर की दुकान है। जहां पर वह पिछले काफी समय से काम कर रहे थे। सुनील कुमार ने कहा- मोहल्ला शेरपुर निवासी पार्षद के पति अमरजीत सिंह ने उनकी दुकान पर कब्जे की कोशिश की और जबरन दुकान खाली करवाना चाहा।