BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
अगर आप नववर्ष के आसपास परिवार के साथ माता वैष्णो देवी की यात्रा पर आ रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि यात्रा मार्ग पर अगले तीन दिन और घोड़ा, पिट्ठू या पालकी सेवा नहीं मिलेगी। कटड़ा व भवन मार्ग पर व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। हालांकि श्राइन बोर्ड की बैटरी कार और हेलीकाप्टर सेवा जारी है।
नववर्ष की खुशियां मनाने वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार समस्याओं से दो चार होना पड़ेगा क्योंकि रोपवे मुद्दे पर 30 दिसम्बर तक बढ़ाई ई हड़ताल के और बढ़ने की आशंका इसलिए है क्योंकि न ही फिलहाल श्राइन बोर्ड ने संघर्ष समिति के सदस्यों को बातचीत के लिए बुलाया है और न ही हिरासत में लिए गए युवकों को रिहा करने का कोई संकेत दिया है।
यह हड़ताल आगे बढ़ाए जाने की धमकी संघर्ष समिति दे रही है। पर मामला ठंडा पड़ता इसलिए नजर नहीं आ रहा है क्योंकि श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग कहते थे कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुरू किया गया रोपवे का निर्माण नहीं रुकेगा।
हालांकि आज श्री माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल (एसएमवीडीएस) तक रोपवे परियोजना के निर्माण को लेकर विवाद ने एक नाटकीय मोड़ ले लिया है जब संघर्ष समिति के कुछ सदस्यों ने तीर्थस्थल बोर्ड को भंग करके इसके मामलों को सनातन धर्म के अधिकारियों को सौंपने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि बोर्ड भक्तों की अपेक्षाओं को पूरा करने में विफल रहा है।