72 लोगों को ले जा रहा प्लेन क्रैश, फिर भी बच गए 25 लोग ज़िंदा

BURNING NEWS✍️

प्लेन क्रैश कितने जानलेवा होते हैं, ये किसी से छिपा नहीं है. लेकिन अगर कोई शख्स जलते प्लेन से जिंदा बाहर निकल आए, यकीनन वो किसी चमत्कार से कम नहीं. आज कजाकिस्तान में ऐसी ही चमत्कार देखने को मिला, जब क्रैश के बाद कजाकिस्तान में लोग टूटे हुए प्लेन से घायल और बेसुध हालात में बाहर आएं

कजाकिस्तान के अकातू के पास एक पैसेंजर विमान हादसे का शिकार हो गया है. अजरबैजान एयरलाइंस के विमान में 67 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे. हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्लेन तेजी से नीचे आते और जमीन से टकराने के बाद आग के गोले में तब्दील होता दिखाई दे रहा है. प्लेन के क्रैश होने के बाद आसपास का नजारा बेहद खतरनाक दिख रहा है. लेकिन शुक्र की बात ये है कि इस प्लेन हादसे में कई लोग जिंदा बच गए. किसी प्लेन हादसे में लोगों का जिंदा बचना किसी चमत्कार के कम नहीं क्योंकि इतनी तेज रफ्तार में जब प्लेन जमीन से टकराता था तो वो मंजर इतना खतरनाक होता है. जिसकी महज कल्पना करके ही इंसान की रूह कांप जाती है. ऐसे में आग का गोला बने प्लेन के अंदर जो लोग होंगे उन पर क्या बीती होगी, इसके बारे में सोचना भी मुश्किल है.