जालंधर वेस्ट पहुँचे एमपी चन्नी,लक्की मक्कड़ के पक्ष में वार्ड नंबर 50 में करेंगे प्रचार

जालंधर, (Burning News) : पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी आज जालंधर पहुंच रहे हैं। वह वार्ड नं 50 से कांग्रेसी उम्मीदवार चरणजीत सिहं मक्कड़ के हक में रोड शो करेंगे। इस दौरान कांग्रेस की लोकल लीडरशिप भी साथ रहेगी। मक्कड़ ने बताया कि बस्ती शेख के बड़ा बाजार में ये रोड शो 2.30 बजे शुरू होगा।