26 नंबर वार्ड में पुन्नी वडेरा की जीत लोगों ने की निश्चित

BURNING NEWS✍️
WARD 26 में आम आदमीं पार्टी के उम्मीदवार पुन्नी वडेरा की जीत सुनिश्चित बनती जा रही है, पुन्नी वडेरा का इलाके में प्रचार ज़ोरों पर है तो वहीं लोगों का उत्साह भी उनके प्रति ज़ोरों पर ही है। चुनाव प्रचार के दौरान कहीं उन्हें फूलों के गुलदस्तों से सम्मानित तो कहीं मिठाईयों से मुँह मीठा करवाकर किया जा रहा है। वार्ड में लोगों का उनके प्रति भारी उत्साह है।