BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर वेस्ट में कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार विरदी तारी को लोगों को भरपूर समर्थन मिल रहा है, तारी ने वार्ड नंबर 44 में दिन चढ़ते ही डोर टू डोर प्रचार शुरू किया जिसमें लोगों ने उन्हें जीत दिलाने का आश्वासन दिया। अवतार विरदी तारी जो कि कांग्रेस के वार्ड नंबर 44 से
उम्मीदवार घोषित हुए हैं जिन्होंने अपने चुनाव प्रचार में दिन रात एक कर दिया। लोगों की सेवा पहले से ही करने वाले अवतार चारी को इस बार कांग्रेस ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। जिन्होंने अपने इलाके में लोगों के साथ मिलकर कई काम किए। अवतार तारी को मिल रहे लोगों के समर्थन से उनका जोश भी बढा है। माडल हाउस, राजपूत नगर,भार्गव कैंप,बस्ती शेख अड्डा,तेज मोहन नगर में अवतार विरदी के चुनाव प्रचार में लोग उन्हें पूरा समर्थन दे रहे है।