BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
पंजाब से रोज़ी रोटी की तलाश में कैनेडा गए युवक को वहाँ गोली मार दी गई है जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, घटना एडमिंटन की है जहां सिक्योरिटी का काम करने वाले पंजाबी युवक जो कि मात्र 20 साल का था की हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को क़ाबू कर लिया है हत्या के कारणों की भी जाँच की जा रही है।