BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
पंजाब में नगर निगम चुनावों की घोषणा होने के बाद सभी पार्टियों की गतिविधियाँ जहां तेज हो गई हैं वहीं चुनावों के मद्देनजर पंजाब में आज 8 दिसंबर सुबह 11:30 बजे से कोड आफ़ कंडक्ट लगने जा रहा है जिसके साथ ही चुनावी बिगुल भी पंजाब में बज गया है।