BURNING NEWS✍️
जालंधर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 28 में मौजूदा समय में कांग्रेस के परमजोत सिंह शायरी चड्ढा पार्षद है लेकिन पिछले तकरीबन 3 साल से जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो बीते कई सालों से इलाके के प्रसिद्ध समाज सेवक युवा नेता हरविंदर सिंह सोनू चड्ढा इलाका निवासियों की सेवा में जुट गए है। जहां हरविंदर सिंह सोनू चड्ढा को जालंधर केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा का बेहद करीबी माना जाता है वही पिछले 3 साल से काम करने के अंदाज से सोनू चढ़ा इलाका निवासियों में एक बड़ी पकड़ बना चुके हैं आज क्षेत्र के लोगों की पहली पसंद सोनू चढ़ा बन गए हैं लोगों का कहना है कि पिछले पोने 3 साल के दौरान जब भी कभी मोहल्ले में किसी भी प्रकार के काम की जरूरत पड़ी है तो हर जगह पर सोनू चड्ढा इलाका निवासियों की सेवा के लिए पहुंचे मोहल्ला निवासियों ने कहा सोनू चड्ढा को चाहे रात को कितने भी बजे फोन किया जाए सोनू चढ़ा फोन पर बात कर मौके पर पहुंच कर मोहल्ला निवासियों की मदद करते हैं और हमेशा ही मोहल्ले के विकास तरक्की और खुशहाली के लिए कार्य करते हैं मोहल्ला निवासियों ने कहा इस बार हमें पूरा विश्वास है कि सोनू चड्ढा की इस मेहनत को हम सफल बनाएंगे और आने वाले नगर निगम चुनाव में सोनू चड्ढा को क्षेत्र से पार्षद बनाकर और मजबूती के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे इस बारे में जब हरविंदर सिंह सोनू चड्ढा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और पिछले 3 साल से विधायक रमन अरोड़ा जी और आम आदमी पार्टी के मार्गदर्शन में इलाका निवासियों की सेवा कर रहा हूं पार्टी में हर समय पर जो भी सरकार द्वारा क्षेत्र के निवासियों के लिए सुविधाएं दी गई चाहे वह बुढ़ापा पेंशन हो या फिर इलाका निवासियों को मिलने वाली कोई और सुविधाओं मैं हमेशा ही अपने वार्ड को अपना परिवार समझते हुए सरकार की हर सुविधा को लोगों तक पहुंचा आज मैं यहां पर अपनी पार्षद के रूप में दावेदारी देने आया हूं जिसका अंतिम निर्णय आम आदमी पार्टी के उच्च अधिकारियों विधायक और अंतिम नेताओं ने लेना है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी मेहनत और वार्ड के प्रति मेरी निष्ठा को समझते हुए पार्टी मुझे टिकट देगी और यह सीट में जीतकर विधायक रमन अरोड़ा और पार्टी की झोली में डालूंगा