BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
20-20 क्रिकेट मैच में सट्टेबाजों के साथ मिलकर क्रिकेट का नाम ख़राब करने के आरोप में घिरे तीन क्रिकेटरों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, तीनो क्रिकेटर साउथ अफ़्रीका टीम के थे जिनमें एक गेंदबाज़ ओर दो बल्लेबाज़ है। साउथ अफ़्रीका में होने वाली 20-20 सीरीज़ में मैच फिक्सिंग के मामले में तीनों को गिरफ्तार किया गया है। लोनवाबो सोतसोबे को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोतसोबे के अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज थामी सोलेकिले और इथी मभालती भी गिरफ्तार किया गया है