अगर आपके घर में भी बच्चे मोबाइल और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। जल्द ही 16 से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगने वाला है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया इंटरनेट के बुरे प्रभाव से बच्चों को बचाने के लिए नया कानून ला रही है।
टेक्नोलॉजी के दौर में सोशल मीडिया का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ चुका है। बड़े लोगों के साथ साथ अब बच्चे भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। मोबाइल और सोशल मीडिया की बढ़ती लत की वजह से बच्चे पढ़ाई लिखाई के साथ फिजिकल एक्टिविटी से भी दूर होते जा रहे हैं। इसकी वजह से बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आस्ट्रेलिया की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
आस्ट्रेलिया सरकार ने एक बिल पेश किया है जिसमें बच्चों पर इंटरनेट और मोबाइल से होने वाले गलत असर को रोकने के कड़े प्रावधान किए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया सरकार के इस बिल के मुताबिक देश में 16 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया सरकार के इस कदम ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सच में इंटरनेट और सोशल मीडिया बच्चों के दिमाग पर बुरा असर डाल रहा है?
16 से कम उम्र के बच्चों के लिए नियम
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने एंथनी अलबानीज ने संसद में कहा कि सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध वाला कानून बनाएगी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेस करके कहा कि सोशल मीडिया की वजह से बच्चों को लगातार नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक स्तर को प्रभावित करने वाली ऐसी चीजों पर रोक लगाने का समय आ गया है।
एंथनी अलबानीज के मुताबिक इस साल संसद में एक अध्यादेश पेश किया जाएगा और कानून पास होने के लगभग 12 महीने बाद सोशल मीडिया इस्तेमाल करने के लिए के लिए यह उम्र सीमा लागू कर दी जाएगी। पीएम ने कहा कि कानून बनने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी होगी कि 16 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल न कर सकें।
ऑस्ट्रेलिया होगा पहला देश
प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी तक टेक कंपनियां बच्चों के भविष्य के लिए कोई कारगर सिक्योरिटी कदम उठाने में पूरी तरह से फेल रही हैं। ऐसे में अब सरकार को ही इस दिशा में कोई फैसला लेना होगा। इसके साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा कि यह फैसला पेरेंट्स के लिए है। आपको बता दें कि नए कानून आने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहला ऐसा देश होगा जहां पर सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की आयु सीमा निर्धारित होगी।
लगेगा करोड़ों का जुर्माना
ऑस्ट्रेलिया की संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने जानकारी देते हुए कहा कि अगर फेसबुक, रेडिट, एक्स स्नैपचैट और इंस्टाग्राम जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोटे बच्चों को अकाउंट बनाने से रोकने में विफल होंगे, तो उनपर 33 मिलियन डालर (2,787,498,714 रुपये) तक का जुर्माना लगेगा।