BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर मे जिले भर के डाक्टरों ने बुधवार को हड़ताल करने का फ़ैसला किया है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ शहर में कईयों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ये फ़ैसला इसलिए लिया गया है कि बीते दिन सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर के साथ पत्रकार द्वारा मारपीट कर उसका फ़ोन तक तोड़ दिया गया। डाक्टरो ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले पत्रकार ने खुद ही अपने एक जानकार को वहाँ फ़ोन करके बुलाकर युवक की वीडियो बनाकर डॉक्टरों पर इलाज ना करने का आरोप लगा दिया। डाक्टर के साथ ड्यूटी पर उसके साथ मारपीट की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को शिकायत की गई पर पुलिस ने कोई कारवाई नही की। वही हड़ताल पर बैठे डाक्टरो ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी सोमवार को उन्हें एफ़आइआर नंबर देकर गए थे कि सुबह मारपीट करने वाले पत्रकार पर मुकदमा दर्ज हो जाएगा पर बाद में मुकर गए दो दिन से सिविल अस्पताल कीं ओपीडी बंद होने के बाद आज डाकटरो ने जिले भर में हड़ताल करने का फ़ैसला किया है। डाकटरो ने कहा कि अगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज ना किया तो ये हड़ताल वीरवार को पंजाब भर में होगी।