BURNING NEWS✍️
विदेशों में बैठे पंजाबी भाईचारे ने पंजाब एवं पंजाबियत का मान विश्वभर में बढ़ाया है, हर छोटे से छोटे एवं बड़े से बड़े कारोबार में पंजाबियों ने अपनी धाक जमाई है, परंतु बावजूद इसके बहुत से एनआरआई पंजाबियों को अपने ही पंजाब में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इस विषय में पूर्व सरकारों ने कभी ध्यान ही नहीं दिया परंतु पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 में पंजाब सहायता केंद्र के नाम के अधीन उच्चस्तरीय एनआरआई सुविधा केंद्र स्थापित किया है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 8 अगस्त, 2024 को इसका उद्घाटन करके इसेलोकार्पित किया। पंजाब ऐसा कदम उठाने वाला देश का पहला राज्य है। इस सहायता केंद्र के स्थापित होने से विश्वभर में बस रहे पंजाबी भाईचारे को बड़ी सुविधा मिल रही है । यह सहायता केंद्र 24 घंटे काम करता है,विश्वभर से आने वाले एनआरआई भाईचारे को एवं अन्य यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहा है ।
कोई भी यात्री किसी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-61232182 पर संपर्क कर सकता है। पंजाब सहायता केंद्र के अधिकारी तुरंत मदद के लिए तत्पर रहेंगे। इसके अलावा हवाई अड्डे पर यात्रियों की सहायता के लिए पंजाब सहायता केंद्र की दो इनोवा कारें जनसेवा में उपस्थित रहेंगी, जो यात्रियों को पंजाब भवन या अन्य नजदीकी स्थानों पर ले जाने के लिए सहायता देंगी।
यह सहायता केंद्र यात्री या उनके रिश्तेदार किसी समय भी फ्लाइट्स के पहुंचने, फ्लाइट्स के समय के बारे में जानकारी, टैक्सी सर्विस, हवाई अड्डे पर गुम हुए सामान के बारे में सूचित करने या अन्य किसी सहायता के लिए 24 घंटे काम कर रहा है । इसकी विशेष बात यह भी है कि अगर किसी भी प्रकार की इमरजेंसी आती है तो नई दिल्ली में पंजाब भवन, कापरनिक्स मार्ग में कुछ कमरे भी यात्रियों एवं उनके रिश्तेदारों को दिए जाएंगे। पंजाब सरकार का यह कदम देश-विदेशों से आने वाले एनआरआईज यात्रियों एवं अन्य यात्रियों के लिए मददगार है।