कैनेडा गए भारतीय छात्रों की बड़ी मुश्किल,मोदी सरकार सिखाएगी कैनेडा को सबक

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

खाल‍िस्‍तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्‍जर को लेकर कनाडा की बेतुकी बयानबाजी पर भारत ने कड़ा रुख अपनाया है. भारत सरकार ने कनाडा से अपने राजनय‍िकों को वापस बुला ल‍िया है, ज‍िन पर ट्रूडो सरकार ने गंभीर और आरोप लगाए थे. इससे पहले कनाडा ने भारत सरकार को पत्र लिखकर आपत्‍त‍िजनक टिप्‍पण‍ियां की थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए भारत ने कनाडा के हाई कमिश्नर को तलब क‍िया था.

कनाडा के उच्चायुक्त को समन किए जाने के बाद विदेश मंत्रालय ने बयान जारी क‍िया. कहा, कनाडा के कार्यवाहक उच्चायुक्त को आज शाम सचिव तलब किया गया था. उन्हें बताया गया कि कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों और अधिकारियों को आधारहीन बातों पर निशाना बनाना पूरी तरह से अस्वीकार्य है.

विदेश मंत्रालय ने कहा, कनाडा के उच्‍चायुक्‍त को बताया गया क‍ि उग्रवाद और हिंसा के माहौल में ट्रूडो सरकार के कार्यों ने उनकी सुरक्षा को खतरे में डाल दिया. हमें उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत महसूस हुई. हमें लगता है क‍ि कनाडा की मौजूदा सरकार उन्‍हें सुरक्षा नहीं दे सकती. इसलिए, भारत सरकार ने उच्चायुक्त और उन सभी राजनयिकों और अधिकारियों को वापस बुलाने का फैसला किया है, ज‍िस पर झूठे आरोप लगाए गए हैं.

विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा क‍ि हमने कनाडा के उच्‍चायुक्‍त को यह भी बताया कि भारत के खिलाफ उग्रवाद, हिंसा और अलगाववाद के लिए ट्रूडो सरकार के समर्थन के जवाब में भारत आगे कदम उठाने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा हैं जिन्हें वापस बुलाने का फैसला भारत ने किया है. इनके अलावा दूसरे राजनयिकों को भी वापस बुलाने का फैसला ल‍िया गया है, जिन्हें निशाना बनाया गया है. कनाडा ने इन राजनय‍िकों पर निज्‍जर को लेकर चल