BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में लोगों को शादी का झाँसा देकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, देश विदेश में बैठकर इस ठगी के नेटवर्क को चलाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है जिनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि जालंधर के थाना सात के अधीन शादी करवाने के लिए एक दफ़्तर खोला गया था जिसके संचालक कैनेडा में बैठे थे ने ये दफ़्तर खोलकर टेलीकालिंग के माध्यम से लोगों को शादी के झाँसे में लिया जाता था। जिसका मुख्य सरगना खुद को विदेश में था पर यहाँ पूरे नेटवर्क को अंजाम दे रहा था देश विदेश में बैठे कई लोगों को शादी का झाँसा देकर उनसे करोड़ों रूपए लूटे जा चुके है, जालंधर पुलिस को इस गिरोह में पकड़ने में कामयाबी मिली है सूत्रों के अनुसार दफ़्तर में क़रीब 20 लोगों का स्टाफ था जो जो फ़ोन करके लोगों को गुमराह करके उनसे पैठे ऐंठते थे फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है इस धंधे में जालंधर के कुछ ट्रैवल एजेंट का नाम भी पुलिस जाँच में सामने आ रहा है जिनकी तलाश की जा रही है।