BURNING NEWS✍️ RAJESH SHARMA
पंजाब के जालंधर पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जालंधर हाईट्स चौकी की पुलिस ने मामले में मास्टरमाइंड और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पुलिस ने 196 फर्जी डिग्री, 53 फर्जी स्टांप, 6 लैपटॉप, 3 प्रिंटर, 1 स्टांप मशीन और 8 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है।
इंजीनियरिंग और मेडिकल की डिग्री करते थे तैयार
जानकारी के अनुसार शनिवार को देर रात चौकी जालंधर हाइट्स के इंचार्ज गुरविंदर सिंह विर्क को सूचना मिली थी कि उक्त दोनों आरोपी उनके एरिया में हैं और वह फर्जी डिग्री बनाने का काम करते हैं। विर्क ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचित कर तुरंत टीम लेकर रेड कर दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर आरोपियों से पूछताछ शुरू की गई तो आरोपियों से 196 फर्जी डिग्री बरामद की गई।
आरोपियों ने माना कि वह इंजीनियरिंग, मेडिकल और मैनेजमेंट समेत कई कोर्स के लिए फर्जी डिग्रियां बना कर देते थे। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी समेत कई राज्यों से उनके पास डिग्रियां बनवाने के लिए लोग आते थे। पुलिस मामले में उक्त राज्यों के लोगों की भी तलाश कर रही है, जिससे पूरे नेक्सेस को ब्रेक किया जा सके।