आदर्श नगर में बनी 5 नाजायज दुकानें हुई सील,RTI एक्टिविस्ट की शिकायत पर कार्रवाई

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में नाजायज दुकानें बनाकर नगर निगम को करोड़ों का चूना लगाकर करोड़ों की क़ीमत में दुकानें बेचने वाले बिल्डर को झटका लगा है, बताया जा रहा है कि आदर्श नगर में पूरी मार्केट में एक प्लाट में पाँच दुकानें बेचकर उनकी करोड़ों की क़ीमत रखकर बेची जानी थी जिसके ख़िलाफ़ RTI एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने शिकायत दर्ज करवाकर उन्हें सील करवा दिया। नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद दुकान बनाकर बेचने वाले बिल्डर को करोड़ों का नुक़सान होगा तो वहीं नगर निगम को सरकारी ख़ज़ाने में बढ़ोतरी का फ़ायदा होगा। वहीं गुलमोहर सिटी में भी निगम ने रवि छाबड़ा की शिकायत पर दो दुकानें सील की है।