गैस लीक मामले में जालंधर पुलिस ने की पहली बार ऐसी कारवाई की आम लोग भी बाँध रहे तारीफ़ों के पुल

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 
पंजाब के जालंधर में शनिवार को बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने पर एक व्यक्ति की मौत के बाद देर रात पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। नगर निगम सहित कई विभागों के द्वारा सरकारी तनख़्वाह लेने के बावजूद ऐसी फ़ैक्टरियों पर पहले ही लगाम ना लगाने के कारण पुलिस ने कई विभागों पर भी मुक़दमा दर्ज किया है। हालाँकि ऐसा पहली बार हुआ है कि पुलिस ने ये कारवाई की है जिससे आने वाले समय में सरकारी अधिकारियों जो लापरवाही से काम करते हैं उन्हें भी समझ आएगी।

एफआईआर में फैक्ट्री मालिक निनी कुमार जैन निवासी मोहल्ला नंबर-32, जालंधर कैंट, सहित नगर निगम अधिकारी, पंजाब फैक्ट्री विभाग के अधिकारी, पंजाब इंडस्ट्री विभाग के अधिकारी, पावरकॉम (बिजली) और प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को केस में नामजद किया गया है।

हालांकि किसी भी अधिकारी का नाम केस में फिलहाल नहीं जोड़ा गया है। जांच के बाद उनके नाम जोड़े जाएंगे तो अधिकारी घटना के वक्त ड्यूटी पर थे। दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि जैन आइस फैक्ट्री में उक्त गैस लीक हुई थी। जिसमें शीतल सिंह निवासी उपकार नगर मोहल्ला (किशनपुरा) की मौत हो गई थी। केस में फैक्ट्री मालिक उक्त विभाग के अधिकारियों को इसलिए नामजद किया गया है। क्योंकि उन्होंने उक्त विभागों द्वारा फैक्ट्री को मंजूरी दी गई थी। केस में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

1 व्यक्ति की हुई थी मौत, 3 बेहोश हुए थे

बता दें कि जैन आइस फैक्ट्री के अंदर गैस लीकेज होने के कारण दम घुटने से शीतल सिंह की मौत हो गई थी और एक महिला सहित 3 लोग बेहोश हो गए थी। घटना के बाद फायर ब्रिगेड ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह गैस लीकेज बंद की थी और रात करीब 11 बजे गैस खत्म की गई थी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया था। घटना शनिवार को दोपहर 2 बजे हुई थी। शीतल ने 3 माह पहले ही उक्त फैक्ट्री में नौकरी शुरू की थी।
जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल ने मामले की जांच एसडीएम-1 को जांच सौंप दी थी। मामले की जांच करीब 15 दिनों तक चलेगी। जिसके बाद रिपोर्ट को डीसी को सौंपी जाएगी। फिर मामले में अधिकारियों के नाम भी शामिल किए जाएंगे। अमोनिया गैस का इस्तेमाल एयर कंडीशनर और फ्रिज में किया जाता है। छोटे से लेकर बड़े रेफ्रिजरेटर में इस गैस का इस्तेमाल होता है।