BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाले में ठगी के 7 नए केस आए हैं जिसमें करोड़ों रुपए की ज़मीन को हज़ारों में बेचा गया है, करोड़ों की ज़मीन को हज़ारों में बेचकर जहां सरकार को रगड़ा लगाया गया है वहीं ठगी करने वाले लोगों ने अपनी आलीशान कोठियाँ डाल ली है ओर अब ठगी के मामले की परतें खुलती देख इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन प्रोफ़ेसर संघेडा को दबाने के लिए हड़ताल का प्रयोग करके उन्हें दबाने की कोशिश की जा रही है ताकि संघेडा ठगों को जेल तक ना ले जाए। प्रोफ़ेसर संघेडा ने बताया कि ट्रस्ट में ठगी के सात नए केस आए हैं जिनमें कुछ शहर के सफ़ेदपोशों के नाम है जिस कारण उक्त केसों को दबाने के लिए उनपर दबाव बनाने के लिए हड़ताल का प्रयोग किया जा रहा है पर ऐसा नहीं होगा आरोपियों पर पर्चे दर्ज होगे। जल्द ही वो नाम सामने आएँगे जो पीछे बैठकर करोड़ों की ज़मीनों को हज़ारों में बेचकर अपनी जेबें भरकर आराम से बैठे है।