BURNING NEWS✍️
परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर देने की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा को धरातल पर उतार दिया है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा हरियाली तीज के दिन जींद में की थी।सोमवार को उन्होंने हर घर-हर गृहिणी योजना के नाम से पोर्टल लांच करते हुए कहा कि अब अंत्योदय परिवार सस्ता गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए इस पोर्टल पर तत्काल अपना पंजीकरण करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य के 49 लाख गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा।
बीजेपी का उद्देश्य गरीब के जीवन को सुगम बनाना
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में योजना का पोर्टल लांच करते हुए कहा कि प्रदेश की बहनों को 1500 करोड़ रुपये सालाना का लाभ मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन की भाजपा सरकार का उद्देश्य है कि गरीब और अंत्योदय के जीवन को सुगम बनाया जाए।
बीपीएल परिवारों को महज 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर
इसी कड़ी में पोर्टल के तहत बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस का सिलेंडर दिया जाएगा। सिलेंडर पर 500 रुपये से अधिक खर्च होने वाली राशि हरियाणा सरकार वहन करेगी। उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी का पैसा वापस डाल दिया जाएगा। हरियाणा में रसोई गैस के सिलेंडर का रेट 822 रुपये है।