BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में बीते कई दिनों से कलह चल रही है। शिअद में चल रहे असंतोष की वजह से पार्टी नेताओं के एक वर्ग ने पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर रखा है। वहीं, बागी गुट ने अकाली दल बचाओ लहर आंदोलन भी चलाया हुआ है। बागी गुट के नेताओं की मांग थी कि सुखबीर बादल को पार्टी के अध्यक्ष पद से हटाया जाए।
ऐसे में अब पार्टी प्रधान सुखबीर बादल ने पार्टी के बागी गुट के नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने बीबी जागीर कौर, सिकंदर सिंह मलूका, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, परमिंदर ढींढसा, गुरप्रताप वडाला, सुरजीत रखड़ा और चरणजीत बराड़ को पार्टी से निकाल दिया है। मंगलवार को पंजाब में शिरोमणि अकाली दल की अनुशासन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें उक्त सात नेताओं को पार्टी विरोधी कार्यों के चलते शिअद से बाहर निकालने का फैसला लिया गया है। उक्त सभी नेताओं को पार्टी की प्रारंभिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है।