ORTHONOVA अस्पताल की अनोखी पहल-एडवांस्ड फुट सर्जरी भारत में पहली बार

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

यह उच्च श्रेणी की एडवांस सर्जरी आर्थोनोवा  अस्पताल जालंधर में डॉक्टर हरप्रीत सिंह ने पंजाब मेंपहली बार शुरू की है. इस  एडवांस तकनीक में पैर के फ्लैट फुट,जटिल समस्याओं , बीमारियों का इलाज बेहद सटीकता सेकिया जा सकता है. इसकी शुरुआत अमेरिका से आएडॉक्टर ग्राहम और डॉक्टर हरप्रीत द्वारा भारत में पहलीबार की गई है

 फ्लैट फुट एक ऐसी समस्या है जिससे कि लगभग20% भारतीय प्रभावित हैं, इसमें पर चपटा  ोताहै,लते टाइम दर्द होती है भागने में दर्द होती है, कई बारतो अपने रोजमर्रा के कार्य करने के दौरान भी पैरों में दर्दहोती रहती हैं

 इस तरह की समस्या से प्रभावित मरीज ना तो पुलिस मेंजा सकते हैं ना आर्मी में जॉइन  कर सकते हैं और ना हीकिसी तरह के एथलेटिक्स में भाग ले सकते हैं.

 इस तरह फ्लैट फुट का ऑपरेशन बहुत जटिलऑपरेशन होता है इसमें पर में एक स्टंट डाला जाता हैजिससे कि पैर का चपटापन सीधा किया जाता है.ऑपरेशन उपरांत मैरिज आर्मी भी ज्वाइन कर सकता हैपुलिस ज्वाइन कर सकता है, एथलेटिक्स में भी भाग लेसकता है और अपनी सारी जिंदगी चपटे पैरों के कारणहोने वाले पैरों में दर्द के के बिना निकl सकता है.

 यह उच्च श्रेणी की एडवांस तकनीक उन मरीजों के लिएवरदान साबित होगी जो की चपटे पैर से प्रभावित हैं औरआज तक इसका कोई इलाज भी संभव नहीं था.

 चपटे पैरों की समस्या से कई बार घुटने भी खराब होजाते हैं और कमर में भी खराबी जाती है क्योंकिप्रभावित मरीज का चलने का तरीका गलत हो जाता है.ऑपरेशन से इससे भी काफी हद तक राहत मिल जातीहैं.

 ऑपरेशन के दौरान उपयोग किया जाने वाला स्टंटअमेरिका से बनकर आता है और यह काफी अधिक मूल्यका होता है. ऑपरेशन दौरान बिना चीर फाड के एकछोटे से छेद की सहायता से मरीज के पैर में स्टंट डालाजाता है.

 यह ऑपरेशन भारत में पहली बार आर्थोनोवा हॉस्पिटलजालंधर में किया जा रहा है