BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर वेस्ट सीट पर आप ओर भाजपा के द्वारा अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने के बाद कांग्रेस का ऐलान होना बाक़ी है वहीं इसी बीच कांग्रेस पार्टी छोड़ चुके महिंद्र सिंह केपी को लेकर अफ़वाहों का दौर गर्म है कि केपी वापिस कांग्रेस में आ रहे हैं ओर वेस्ट से टिकट के दावेदार भी है पर बर्निंग न्यूज़ ने के पी के कांग्रेस में जाने की खबर पर जाँच की तो मात्र ये अफ़वाह निकली। क्योंकि जालंधर के सांसद चन्नी जो कि केपी के रिश्तेदार है को हराने के लिए केपी ने उनके ख़िलाफ़ मोर्चा खोलकर उन्हें हराने का पूरा प्रयास किया। जालंधर वेस्ट में कांग्रेस के पास पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुरेंद्र कौर के अलावा टिकट का कोई मज़बूत दावेदार नहीं है, पार्टी में टिकट के दावेदार कहे जाने वालो को जो लगातार अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे को पार्टी में बैठे सीनियर से लेकर जूनियर तक के नेताओं ने सिरे से नकार दिया है ओर सुरेंद्र कौर को टिकट देने का फ़ैसला किया है जो आज सुरेंद्र कौर की टिकट का ऐलान हो जाएगा। पार्टी हाईकमान ने साफ़ कर दिया कि जिन लोगों ने कभी पार्षद चुनाव तक नहीं लड़े उन्हें टिकट देना ही नहीं बनता। वही हाईकमान ने ये भी साफ़ किया है कि कुछ पार्षदों ने चन्नी को हराने में कोई क़सर नहीं छोड़ी मात्र हवा में काम किया उनकी टिकट माँगने की मात्र दावेदारी ही है जिसे पार्टी सिरे से नकार देगी।