BURNING NEWS✍️ RAJESH SHARMA
लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब में बिजली महंगी हो गई है। स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के नए टैरिफ चार्ज निर्धारित कर दिए हैं। इसके अनुसार घरेलू के प्रति यूनिट 10 से 12 पैसे और इंडस्ट्रियल के 15 पैसे तक रेट बढ़ाए गए हैं। वहीं ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए बिजली की दर में 15 पैसे बढ़ोतरी की गई है।
नए आदेश पंजाब में 16 जून से लागू होंगे। यह आदेश एक साल के लिए रहेंगे। इस दौरान सभी कैटेगरी के रेटों में बदलाव होगा।
बता दें कि पंजाब में हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री है। हालांकि अगर इससे एक यूनिट भी ज्यादा बिजली खपत होती है तो फिर पूरा बिल चुकाना पड़ता है। अगर ऐसे हुआ तो उपभोक्ता को बढ़ी हुई दर का बिजली बिल देना होगा।