BURNING NEWS✍️
माता वैष्णो देवी के धाम पर अब श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में ऐसी चीज़ मिलने जा रही है जिसको श्रद्धालु माथे लगाकर चूमेंगे तो सही इसके साथ उसकी सेवा भी करेंगे। माता वैष्णोदेवी में अब प्रसाद के रूप में पौधे वितरित किए जाएंगे। श्राइन बोर्ड की ओर से स्थापित किए जाने वाले हाईटेक काउंटर में मां के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को करीब 70 वन प्रजातियों और 60 बागवानी प्रजातियों के उन्नत किस्म के पौधे उपलब्ध होंगे। इस पहल के चलते आम जन में पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलगी। ग्लोबल वार्मिंग से हर कोई चिंतित है, जिसको लेकर सरकार की ओर से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इन सबके बीच श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड पर्यावरण संरक्षण को लेकर अनूठी पहल करने जा रहा है।
श्राइन बोर्ड जून माह के प्रथम सप्ताह से देशभर से मां वैष्णो देवी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में विभिन्न प्रजातियों के पौधे देगा।
हालांकि श्राइन बोर्ड प्रशासन श्रद्धालुओं को पौधे निश्शुल्क तो उपलब्ध नहीं करवाएगा, परंतु बहुत ही कम मूल्य श्रद्धालुओं से लिया जाएगा। श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं को ₹10, 20 और ₹50 रुपये में विभिन्न प्रजातियों के पौधे उपलब्ध करवाएगा।
पर्यावरण को लेकर आमजन होंगे जागरूक
इस अभियान से एक ओर जहां स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ेगी तो दूसरी ओर मां वैष्णो देवी के प्रसाद के रूप में मिले पौधे को श्रद्धालु अपने-अपने घरों में स्थापित कर इसकी देखभाल भी करेंगे। इसको लेकर श्राइन बोर्ड कटड़ा के मुख्य बस अड्डे पर स्थित निहारिका कांप्लेक्स परिसर में हाईटेक काउंटर स्थापित करने जा रहा है, जिसका काम कुछ दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। इस अनूठी पहल से एक ओर जहां आमजन में पर्यावरण को लेकर जागरूकता बढ़ेगी तो दूसरी ओर अन्य संस्थान भी पर्यावरण को लेकर सक्रिय होंगे।
कई किस्मों के पौधै रहेंगे मौजूद
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के वन अधिकारी एसीएफ विनय खजूरिया ने बताया कि श्राइन बोर्ड की ओर से स्थापित किए जाने वाले हाईटेक काउंटर में मां के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को करीब 70 वन प्रजातियों और 60 बागवानी प्रजातियों के उन्नत किस्म के पौधे उपलब्ध होंगे और अपनी मन पसंद के अनुसार श्रद्धालु पौधे बहुत ही कम पैसे देकर ले सकेंगे।