मोदी के जालंधर फेरी के बाद भाजपा में बड़ी अंधरूनी फूट शुरू

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
मोदी की जालंधर फेरी के बाद भाजपा में अंधरूनी फूट पड़ गई है। मोदी के जाने के बाद भाजपा की तरफ़ से मीडिया को ना तो प्रेस नोट भेजा गया ना ही मोदी की संबोधित करते की कोई तस्वीर,हालाँकि उम्मीदवार सुशील रिंकू की तरफ़ से ही प्रेस को सारी जानकारी भेजी गई। हालाँकि भाजपा के निचले स्तर पर कार्य करने वाले वर्कर सुशील रिंकू को जिताना चाहते हैं पर उनके ऊपर बैठे भाजप्सू के दो सीनियर चेहरे अब उन्हें यही संदेश दे रहे हैं कि रिंकू को हराना है तभी खुद को बचाना है। ये वो चेहरे हैं जो पिछले लंबे समय से जालंधर में ना तो भाजपा के लिए कोई काम कर रहे हैं ओर ना ही ख़ुद जीत के आसपास भी फटक रहे हैं बस वो पार्टी के सीनियर है। सूत्रों की मानें तो स्टेज पर मोदी के पास मात्र 15 लोगों को जाने की अनुमति थी जिसके लिए कई भाजपा नेताओं को स्टेज पर जाने से रोका गया जिसके बाद भाजपा में अंधरूनी क्लेश शुरू हो गया है। पुरानी भाजपा टीम सुशील रिंकू को बर्दाश्त नहीं कर रही है जो यहाँ तक कि रिंकू को हराने में पूरा ज़ोर तोड़ लगा रही है। भाजपा का से अन्दरूनी क्लेश रिंकू को हराने में लगा है जिसमें एक पुराने धड़े के सीनियर नेतागण ये भी सोच रहे हैं कि रिंकू अगर पिछले चुनावों से ज़्यादा वोट से गए तो कहीं पुरानी टीम को भाजपा के सीनियर नेता दरकिनार ना कर दे।