दिल्ली पुलिस के हक़ में शिव सेना हिन्द करेगी दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात : ईशान्त शर्मा

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma ◆जान की परवाह किये बिना व लहूलुहान हालत में आपराधिक बैकग्राउंड वाले सरबजीत को काबू करने वाले बहादुर पुलिसकर्मियों को शिव सेना हिन्द 20 जून को करेगी सम्मानित :अमित घई

●गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब में गुरु के सेवक मंगल सिंह का हाथ तोड़ने वाले सरबजीत को पन्नू जैसे नमकहराम दो लाख रुपये देकर दे रहे है गुरुघर में गुंडागर्दी करने का इनाम : ईशान्त शर्मा 

शिव सेना हिन्द की एक विशेष बैठक जालन्धर में आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के पंजाब अध्यक्ष ईशान्त शर्मा विशेष तौर पर शामिल हुए।
इस मौके शर्मा ने कहा कि मुखर्जी नगर में सरबजीत सिंह और उनके बेटे से मारपीट मामले में बवाल मचने के बाद पुलिस की जांच में पता चला है कि तलवार से पुलिसवालों पर हमला करने वाले सरबजीत का आपराधिक बैकग्राउंड रहा है, उन्होंने पहले भी कई बार मारपीट की है। साल 2006 से तीन बार उनपर मारपीट के केस दर्ज हुए हैं। इसी साल अप्रैल के महीने में सरबजीत पर बंगला साहिब गुरुद्वारे में एक सेवादार के साथ मारपीट का आरोप लगा था, जिस में सरबजीत ने मंगल सिंह नामक सेवादार का हाथ तोड़ दिया था जिसके जुर्म में उन्हें अरेस्ट भी किया गया था।

शर्मा ने कहा कि वर्ष 2006 में सरबजीत के खिलाफ शांति भंग करने की कोशिश के आरोप में सीआरपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। आरोप था कि पड़ोसियों के साथ झगड़ा किया था और धमकाया था। सिंह के खिलाफ इसी तरह का केस साल 2013 में दर्ज हुआ था, जब मजनूं का टीला के पास स्थित गुरुद्वारे में एक लोगों के समूह के साथ सरबजीत की झड़प हुई थी। साल 2011 में भी गुरुद्वारे के सेवादारों के साथ सरबजीत की बहस हो गई थी।

शर्मा ने कहा कि इस तरह से सरबजीत के आपराधिक छवि होने की वजह व झगड़े और मारपीट की प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए उनके पड़ोसी उनसे दूरी बनाए रखते थे।

शर्मा ने कहा कि पुलिस जांच में पाया गया है कि ग्रामीण सेवा वाहन जिसे सरबजीत चला रहे थे, वह गांधी नगर में रहने वाले किसी भोला नाथ नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है। सरबजीत ने गाड़ी को लीज पर लिया था

पुलिस ने पाया कि वाहन के फिटनेस सर्टिफिकिट नहीं है। वही
पुलिस का कहना है कि सरबजीत अपना ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का परमिट नहीं दिखा पाए थे। सरबजीत के खिलाफ नाबालिग बेटे से ड्राइविंग करवा रहा था ।

शर्मा ने कहा कि ऐसे आपराधिक बैकग्राउंड के सरबजीत के पक्ष में उग्र प्रदर्शन करने वालों को शांति बनाए रखने की जरूरत है। और इस मुद्दे को हिन्दू सिख के आपसी रिश्तों को नफरत की आग में न धकेला जाए।

उन्होंने कहा कि सरबजीत सिंह एक ऐसा अपराधी है जिस पर पहले से कई मामले दर्ज है। इतना ही नही इस सरबजीत से गुरु घर में अशांति फैला कर सिख धर्म की मर्यादा को तार तार कर के रख दिया।

उन्होंने कहा कि बंगला साहिब गुरुद्वारे में सेवक मंगल सिंह के साथ हाथापाई कर घिनोनी व शर्मनाक दुष्कृत्य करने वाले सरबजीत की बहादुरी के लिए दो लाख रुपये इनाम देने की घोषणा करने वाले खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू को डूब मरना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिस इंसान ने गुरु घर की मर्यादा को तार तार किया जिस इंसान ने गुरु घर में गुरुद्वारे के सेवक को पीटा हो उस आपराधिक छवि वाले सरबजीत को पन्नू जैसे देश के गद्दार पैसों का इनाम देकर होंसला बढ़ा रहे है।
उन्होंने कहा सरबजीत की मारपीट का शिकार हुए पीड़ित मंगल सिंह को पैसे देने की बजाय एक आपराधिक प्रवृत्ति वाले सरबजीत को इनाम दिया जाना बेहद निंदनीय कार्य है।

उन्होंने कहा कि वही दूसरी और आपराधिक छवि व झगड़े और मारपीट की प्रवृत्ति वाले सरबजीत सिंह को काबू करने के लिए अपनी जान की परवाह किये बिना ईमानदारी व बहादुरी से ड्यूटी निभाने वाले अपने पुलिसकर्मी को सम्मानित करने की बजाय तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया जाना बेहद ही निंदनीय घटना है।

उन्होंने कहा कि कल शिव सेना हिन्द की सीनियर अधिकारियों की एक टीम पीड़ित व जख्मी पुलिसकर्मियों को मिल कर उन्हें सम्मानित करेगी वही उस पूरे मामले में सभी पुलिसकर्मियों को नोकरी पर बहाल करने के व सरबजीत पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की जाएगी।