किसान नेताओं पर हरियाणा पुलिस लगाने जा रही NSA की धाराएँ

BURNING NEWS✍️ RAJESH SHARMA 

पंजाब के किसानों के द्वारा अपनी माँगो को लेकर शंभू बार्डर पर धरना प्रदर्शन करने के बाद हरियाणा सरकार ने सख़्त रूख अपना लिया है। हरियाणा सरकार अब किसानों पर NSA की धारा लगाने जा रही है इतना ही साफ़ कर दिया गया है प्रदर्शन करने वालों ने जो सरकारी प्रापटी को नुक़सान पहुँचाया जा रहा है उसकी भरपाई के लिए आरोपी किसानों की प्रापटी कुर्क की जाएगी। सरकारी नुक़सान की भरपाई भी इन्हीं से वसूली जाएगी। किसानों के प्रति अब हरियाणा पुलिस ने एक्शन ले लिया है। वहीं किसान नेताओं का दिल्ली कूच करने का प्लान टालने पर कई युवा किसान निराश होकर घर वापिस आना शुरू हो गए है। हरियाणा सरकार किसान नेताओं के बैंक खाते सीज करने की तैयार में है सरकारी प्रापटी के नुक़सान की भरपाई इन्हीं से की जाएगी। उन्होंने साफ़ किया किया कि प्रदर्शन में किसानों के साथ शरारती तत्वों ने पुलिस पर हमले किए जिसमें दो पुलिस मुलाजिमों की मौत हो चुकी है ओर एक को ब्रेन हैमरेज का अटैक हो चुका है।