जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा भी हुए ठगों का शिकार

BURNING NEWS RAJESH SHARMA
आम लोगों को ठगी से बचाने वाले जालंधर के पुलिस कमिश्नर खुद ठगों का शिकार हो गए है, साइबर ठगों ने उनकी फेंक फ़ेसबुक आईडी बनाकर लोगों को संदेश भेजने शुरू कर दिए है। पंजाब के जालंधर पुलिस कमिश्नर IPS स्वप्न शर्मा की फेक फेसबुक ID साइबर ठगों ने बनाई है। ठग लुधियाना में कई लोगों को मैसेज पर संदेश भेज चुके हैं। पुलिस कमिश्नर शर्मा ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। ये फेसबुक ID फेक बनी है। ID बनाने वाले पर जल्द कार्रवाई की जा रही है।

फोन कर आवाज सुन किया कट
इसी तरह कैलाश नगर रोड के रहने वाले सौरव अरोड़ा को भी स्वप्न शर्मा की फेक फेसबुक ID से मैसेज आया। उस व्यक्ति ने भी संतोष नाम के CRPF अधिकारी का तबादला हो जाने के कारण फर्नीचर आइटम बेचने की बात कही। सौरव ने कहा कि संतोष नाम के व्यक्ति ने उसे फोन भी किया, लेकिन जब उसने उससे बात की तो वह फोन कट कर गया।