जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर नए होटल बनाने के चक्कर में करोड़ों रुपए की नाजायज माईनिंग ज़ोरों पर

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में नए बन रहे होटल की आड़ में जमकर माइनिंग की जा रही है रोज़ाना दर्जनों टिप्पर मिट्टी के भरकर रात के अंधेरे में ले जा रहे हैं पर उन्हें रोकने में हर कोई नाकाम है। जालंधर के दकोहा फाटक के सामने वडिंग गेट के साथ ज़मीन में एक होटलियर होटल बना रहा है होटल का HYYAT बताया जा रहा है जिसमें बेसमेंट बनाने के नाम पर कई सैंकड़ों मिट्टी ही बेच डाली गई वो मिट्टी के टिपपर रात के अंधेरे में कहाँ जाते हैं किसी को नहीं पता। सैंकड़ों टिप्पर रोज़ाना मिट्टी से भरे जा रहे हैं दिन रात काम चल रहा है पर ना तो इलाक़े के विधायक इसकी तरफ़ ध्यान दे रहे हैं ना ही नगर निगम के अधिकारी। होटल बनाने वाले ने अपनी ऊँची पहुंच का ऐसा इस्तेमाल किया है कि उसकी तरफ़ कोई नहीं देख रहा। हालाँकि पंजाब सरकार की माइनिंग के खिलाफ उच्च स्तर पर कार्रवाई चल रही है जिसमें कई बढ़े नेता भी गिरफ़्तार हो चुके हैं पर होटल मालिक के खिलाफ नगर निगम अधिकारी ओर विधायक आवाज़ नहीं उठा रहे। माइनिंग सरेआम हाईवे पर हो रही है पर बावजूद उसके देखकर कई लोगों ने आँखें बंद कर ली है जो आने वाले दिनों में होटल के खिलाफ कार्रवाई होना निश्चित है।