BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
थाने में पुलिस के साथ उलझने के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता पर मामला दर्ज कर लिया है। क्राइम ब्रांच कमिमश्ररेट जालंधर के संतरी तरूणजीत सिंह से दूरव्यवहार करने के मामले में भाजपा नेता किशन लाल शर्मा समेत 3 लोगों के खिलाफ थाना डवीजन नंबर-2 की पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 186, 506 व 353 के तहत एफ.आई.आर. नंबर-4 की है। क्राइम ब्रांच व थाना-2 की पुलिस के अनुसार यह मामला संतरी तरूणजीत सिंह के बयानों पर दर्ज किया गया है। मौके पर ही पुलिस अधिकारियों के आदेशों पर किशन लाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया था और देर रात तक उससे पूछकाछ की जा रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच द्वारा किसी अपराधिक मामले में कुछ लोगों को काबू किया गया था और इसी सबंध में किशन लाल शर्मा वहां गए थे। उन्होंने क्राइम ब्रांच के जब अंदर जाने की कोशिश की तो बाहर खड़े संतरी ने उन्हें यह कहकर अंदर नहीं जाने दिया कि यह इन्वैस्टीगेशन सैल है। यहां किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है, जिसका किशन लाल ने विरोध करना शुरू कर दिया। किशन लाल शर्मा के साथ 2 और नामजद किए गए लोगों के नाम अभी सामने नही आए हैं।