BIOMETRIC होते ही 4 घंटे में आया कैनेडा का वीज़ा

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

जालंधर के ट्रैवेल एजेंट के द्वारा कैनेडा की फ़ाईल लगाने के बाद जैसे ही बायोमेट्रिक हुई मात्र 4 घंटे में कैनेडा एंबेसी ने वीज़ा जारी कर दिया, वीजे के बाद पूरे परिवार ने आकर ट्रैवल एजेंट हर प्रीत सिंह का धन्यवाद कर ख़ुशी ज़ाहिर की। मामला जालंधर के ट्रैवल कंपनी BRIDGE TO Success कंपनी का है। कंपनी मालिक हर प्रीत सिंह ने बताया कि बिना किसी एडवांस लिए उनकी कंपनी लोगों की फ़ाईल तैयार कर एबेंसी में लगाती है जिसके बाद वीज़ा आने के बाद ही सारे पैसे लिए जाते है। कंपनी के द्वारा जहां तीन बार कैनेडा का रिफयूजल होने के बाद भी युवक का वीज़ा लगवाया गया। कंपनी से सम्पर्क करने के लिए 7507412345 नंबर पर फ़ोन कर सकते है।